UP Board Exam 2025: माध्यमिक शिक्षा परिषद ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 की तैयारियां तेज कर दी हैं। नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए बोर्ड ने कड़े कदम उठाने की तैयारी की है। परीक्षा केंद्रों पर नकल रोकने के लिए यूपी बोर्ड ने उत्तर पुस्तिकाओं की डिजाइन को लेकर बड़ा बदलाव किया है। यूपी बोर्ड ने बार कोड और मोनोग्राम का स्थान बदलने के साथ ही उत्तरपुस्तिका के कवर पेज पर दर्ज विवरणों का रंग भी बदल दिया है।
इससे पुरानी उत्तर पुस्तिकाओं का उपयोग नहीं किया जा सकेगा। इस बार उत्तर पुस्तिका के कवर पेज पर परीक्षार्थी अनुक्रमांक वर्गाकार गोले में लिखेंगे। इसके पूर्व रिक्त छोड़े गए सादे स्थान पर अनुक्रमांक लिखते थे। हाईस्कूल की परीक्षा के लिए 27,51,140 तथा इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए 26,98,446 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं।
यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने निष्पक्ष,पारदर्शी और नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए केंद्र निर्धारण में कड़े मानकों तय किए हैं। परीक्षा केंद्रों का परीक्षण कराने के साथ ही व्यवस्थाएं भी चाक-चौबंद की जा रही हैं। हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की मुख्य व बी उत्तरपुस्तिका के कवर पेज पर बाईं ओर IB-25 का परिछिद्रण कराया गया है। दोनों कक्षाओं की दोनों उत्तरपुस्तिकाओं के कवर पेज के शुरू और अंतिम पृष्ठ पर बार कोड मुद्रित कराया गया है।
हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की मुख्य उत्तरपुस्तिका पर लोगो अलग-अलग पेज पर मुद्रित है। हाईस्कूल में पृष्ठ तीन के ऊपरी भार पर तो इंटरमीडिएट में पृष्ठ 10 के ऊपरी भाग पर यह मुद्रित है। इसके साथ दोनों कक्षाओं की दोनों उत्तरपुस्तिकाओं के भीतरी पृष्ठ पर इस बार नीचे की ओर पृष्ठ संख्या अंकित कराई गई है, जबकि पिछली बार ऊपर अंकित थी। हाईस्कूल की मुख्य उत्तरपुस्तिका कवर पेज सहित 16 तथा इंटरमीडिएट की कवर पेज सहित 32 पृष्ठ की होगी। दोनों कक्षाओं की बी उत्तरपुस्तिका कवर पेज सहित 12 पृष्ठ की रहेगी।
However, LVS modulated illness severity such that only 60 of vaccinated volunteers had symptoms severe enough to require treatment, compared with 100 of those in the control group where to buy priligy I am in fear that it has did some damage to my uterus cause of the pains i been having for the past week, plus i too have no sex drive