वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 सितंबर को वाराणसी में इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का करेंगे शिलान्यास। यह स्टेडियम शिव मंदिर के मॉडल का होगा। इस स्टेडियम की पूरी थीम भगवान शंकर पर आधारित है। स्टेडियम के चारों ओर प्रवेश द्वार के ऊपर बेलपत्रों की डिजाइन होगी। त्रिशूल के आकार की प्लड लाइट्स, डमरू आकार का पवेलियन और ड्रेसिंग रूम होगा। स्टेडियम का ऊपरी हिस्सा अर्द्ध चंद्राकार बनाया जाएगा। गंगा घाट की सीढ़ियों जैसी दर्शक दीर्घा होगी।
450 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले इस स्टेडियम के शिलान्यास कार्यक्रम में सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर भी आ सकते हैं। 30.60 एकड़ और 30 हजार दर्शकों की क्षमता वाला यह स्टेडियम 3 साल यानी 2026 में बनकर तैयार हो जाएगा। इस स्टेडियम में अल्ट्रा मॉडर्न सुविधाएं होंगी। स्टेट ऑफ द आर्ट ड्रेनेज सिस्टम, क्लब हाउस और फ्ल्डिट प्लेइंग फील्ड होगा। क्रिकेटरों की प्रैक्टिस के लिए एक अलग ग्राउंड होगा। यहां पर अंतरराष्ट्रीय स्तर के साथ ही घरेलू मैच भी होंगे।
यह कानपुर के ग्रीन पार्क और लखनऊ के इकाना स्टेडियम के बाद तीसरा इंटरनेशनल स्टेडियम होगा। ग्रीन पार्क में 33 हजार और इकाना में 50 हजार दर्शकों के बैठने की सुविधा है। वाराणसी मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर इस स्टेडियम को बनाया जा रहा है। यहां पर पांच सितारा होटल भी खुलेंगे। काफी तस्दीक के बाद इसका लोकेशन तय किया गया है। इसके बन जाने से पूर्वांचल के खिलाड़ियों को काफी बेहतर प्लेटफॉर्म मिलेगा।