लखनऊ: मंगलवार को SGPGI कैंपस में KSSSCI निदेशक प्रो.आरके धीमन ने कैंसर संस्थान के नवनियुक्त निदेशक प्रो.MLB भट्ट को चार्ज हैंडओवर कर दिया। KGMU के पूर्व कुलपति और उत्तराखंड के हेमवती नंदन बहुगुणा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.मदन लाल भट्ट ने आज को कैंसर संस्थान के निदेशक का पदभार ग्रहण कर लिया।
मंगलवार को SGPGI कैंपस में निदेशक प्रो.आरके धीमन ने उन्हें कैंसर संस्थान के निदेशक का चार्ज है। 17 सितंबर 2021 से कल्याण सिंह कैंसर सुपर स्पेशलिटी संस्थान (KSSSCI) के निदेशक पद का एडिशनल चार्ज SGPGI के निदेशक के पास था।