Lucknow News: यूपी सरकार ने प्रस्तावित एडवोकेट प्रोटेक्शन बिल के लिए मंगलवार को कमेटी गठित कर दी है। इस कमेटी में सचिव विधायी अध्यक्ष होंगे। इसके अलावा एडीजी प्रमुख अभियोजन को सदस्य बनाया गया है।

वहीं यूपी राज्य विधिज्ञ परिषद प्रयागराज द्वारा नामित व्यक्ति को सदस्य बनाया जाएगा। यह कमेटी एडवोकेट प्रोटेक्शन बिल के विभिन्न पहलुओं पर विचार कर अपनी संस्तुतियां राज्य विधि आयोग को देगी। यह आदेश प्रमुख सचिव न्याय एवं विधि परामर्शी प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ने जारी किया है।