लखनऊ: 20 अगस्त 2023 को कमला प्रोडक्शन्स प्रा0लि0,लखनऊ के सी.ई.ओ. राकेश श्रीवास्तव की भेंट अयोध्या के जाने माने लेखक डा श्रीराम बिहारी श्रीवास्तव से भेंट हुई और उन्हेंने स्वलिखित शायरी की दो किताबें ‘दोस्त की शायरी’ और ‘मेरे जज़्बात’ जिसमें लिखी गई हैं कुल 75 ग़ज़ल, 2100 शेर तथा 75 कत्आ भेंट की।
फिर प्रारम्भ हुई आज की जरूरत- देश में चैन-ओ-अमन बरकरार रखने और आपसी प्यार-मोहब्बत को मजबूती देने के उद्येश्य से डा श्रीराम बिहारी श्रीवास्तव दोस्त द्वारा लिखी गई कहानी ‘खामोश ज्वालामुखी’ पर आधारित स्क्रिप्ट पर बनने जा रही एक झन्नाटेदार फिल्म पर लगभग एक घण्टे तक विधिवत बातें, जिसका शुभ मुहूर्त 1 अक्टूबर 23 के दिन होना बोर्ड आफ कमेटी द्वारा सुनिश्च किया गया है।
लगभग एक घण्टा चली उक्त वार्ता में शामिल रहे फिल्म को निर्देशित करने जा रहे निर्देशक और अयोध्या नगरी में स्थित दो मशहूर मेडिकल हाल ‘राज मेडिकल हाल’ तथा ‘न्यू राज मेडिकल हाल’ के प्रोप्राइटर डा. कुश कुमार श्रीवास्तव और अयोध्या नगरी में स्थित के.वी.एस. चिल्ड्रेन एकेडमी की शिक्षिका कु. साक्षी श्रीवास्तव तथा शिक्षक सिद्धार्थ कुमार श्रीवास्तव जी।
बातों बातों में फिल्म की कहानी और स्क्रिप्ट के लेखक डा. श्रीराम बिहारी श्रीवास्तव ‘दोस्त’ जिन्हे साहित्यकारों के मध्य डा. श्रीराम ‘दोस्त’ के नाम से जाना जाता है, ने कमला प्रोडक्शन के सी.ई.ओ. राकेश श्रीवास्तव जी से कहा -” मैं ने अपनी उम्र के 73 वर्षों में कई कार्य किये जिसमें ईश्वर की अत्यधिक अनुकम्पा से सभी कार्य वजनदार और शानदार रहे तथा सफल रहे, अब अगले 6 वर्षों में 6 छक्के फिल्म के क्षेत्र में लगाने की तमन्ना है.
और जबरदस्त प्रयास भी है जिसमें आपके और कमला प्रोडक्शन्स परिवार को भरपूर सहयोग की आवश्यकता है और आशा है कि भविष्य की सभी फिल्में कामयाबी का झंडा गाड़ कर फिल्म क्षेत्र में अवधी फिल्मों का उच्चतम नाम और स्थान प्राप्त करानें में सहायक सिद्ध होंगी।”