Baba Siddique Murder: एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी को 12 अक्टूबर को शनिवार देर रात गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया, जिसके बाद से पूरी मुंबई दहल उठी है। डॉक्टर्स की माने तो बाबा सिद्दीकी को सीने और पेट में 2 से 3 गोलियां लगी, जहां उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन बाबा सिद्दिकी का इंतकाल हो गया। उनकी मौत से हर कोई सदमे में है। पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री इस समय शोक में है।
बाबा सिद्दीकी के पार्थिव शरीर को आज रात साढ़े आठ बजे मरीन लाइंस स्टेशन के सामने बड़ा कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा। आज सलमान ने सिद्दीकी के आवास पर पहुंचकर उनके अंतिम दर्शन किए। बाबा सिद्दीकी को श्रद्धांजलि देने के बाद उनके आवास से निकलते समय सलमान खान काफी भावुक दिखे। वहीं इस हत्याकांड में 2 आरोपियों, हरियाणा के गुरमेल और यूपी के धर्मराज को गिरफ्तार किया है। यूपी के ही एक अन्य आरोपी शिव की तलाश जारी है।
मुंबई कोर्ट ने गुरमेल को 7 दिन की पुलिस रिमांड में भेजा है। धर्मराज ने खुद को नाबालिग बताया है, जिसकी जांच की जा रही है। रविवार को चौथे आरोपी की पहचान हो गई है। उसका नाम जीशान अख्तर है। वो पंजाब के जालंधर का रहने वाला है। सूत्रों के मुताबिक, जीशान पर दूसरे आरोपियों को रहने के लिए कमरा दिलाने का शक है। वो फरार है।
वहीं रविवार को लॉरेंस गैंग ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी ली। इस पोस्ट की जांच भी पुलिस कर रही है। इसमें लिखा है, सलमान खान और दाऊद की मदद करने वालों को छोड़ेंगे नहीं। इस पोस्ट में लॉरेंस और अनमोल को हैशटैग किया गया है। लॉरेंस का नाम सामने आने के बाद सलमान खान के घर की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है।
लॉरेंस गैंग ने इसी साल अप्रैल में सलमान के घर पर फायरिंग करवाई थी। बाबा सिद्दीकी की हत्या शनिवार रात को उनके विधायक बेटे जीशान के बांद्रा स्थित ऑफिस के सामने की गई थी। वे इसी साल फरवरी में कांग्रेस छोड़कर अजित पवार की NCP में शामिल हुए थे। सिद्दीकी बांद्रा से 3 बार विधायक रह चुके थे।