लखनऊ: युवाओं को नशे के प्रति जागरूक करने के लिए शॉर्ट फिल्म ‘दिशा’ रिलीज की गई । फिल्म ‘नशा और पदार्थ सेवन की लत’ पर आधारित है । इसे Indian Academy Of Pediatrics (IAP) द्वारा प्रोड्यूस किया गया है। फिल्म ‘दिशा’ राहुल बी.सेठ के निर्देशन में बनी है। हाल ही में मुंबई में आयोजित लेक सिटी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में सर्वश्रेष्ठ डेब्यू डायरेक्टर अवार्ड जीता है। फिल्म की कहानी, स्क्रीनप्ले, डायलॉग्स, म्यूजिक और निर्देशन संगीतकार, गायनकार, और गीतकार की भूमिका राहुल बी. सेठ ने निभाई है।
राहुल बी. सेठ ने बताया कि ‘दिशा’ फिल्म का उद्देश्य है की युवाओं को नशे की दलदल से बचाया जाए। फिल्म में नशे की लत के गंभीर मुद्दे को उजागर किया गया है। नशामुक्ति के प्रति जागरूकता फैलाना हमारा उद्देश्य है। नशे की लत पर गंभीर और प्रभावी कहानी के माध्यम से समाज को इसके होने वाले नुकसान के बारे में बताया जा रहा है। डॉ. भट्टाचार्य ने बताया कि स्ट्रॉबेरी क्विक नामक पदार्थ से लदी हुई कैंडी स्कूल जाने वाले बच्चों को दी जा रही है, जिससे वे नशे के आदी हो रहे हैं।