हरदोई: दिवाली का पर्व 5 दोनों का होता है, जो धनतेरस से लेकर भैया दूज तक चलता है। इन पांच दिनों के त्योहार में मिठाइयों की भी मांग बढ़ जाती है। ऐसे में मिठाइयां शुद्ध मिल जाए इसकी कोई गारंटी नहीं है। त्यौहार की आड़ में मुनाफाखोर आपकी सेहत के साथ खिलवाड़ भी कर सकते हैं। ऐसे में अपनी व अपने परिवार की सेहत की सलामती का खास ध्यान रखना है।
जिले में मिलावटी खाद्य पदार्थ व पेय पदार्थ पाए जाने की पुष्टि पहले भी हो चुकी है। वही अपनों पर रहम गैरो पर सितम के तहत कार्रवाई, विभाग द्वारा की जा रही है। विवेकानंद सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक हुई। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि असुरक्षित एवं अधोमानक खाद्य पदार्थो तथा नकली व अधोमानक दवाओं की रोकथाम के लिए प्रभावी कदम उठाये जाएं।
खाद्य पदार्थो व मिठाईयों के नमूने लिए जाएं। लेकिन खाद्य पदार्थ बेचने वाले दुकानदारों को खाद्य विभाग की टीम से बिल्कुल डर नहीं लगता है। क्योंकि खाद्य सुरक्षा अधिकारी पूरे वर्ष उनसे वसूली किया करते हैं। खाद्य टीम आने से पहले उनको खबर लग जाती है। खबर लग जाने का कारण विभागीय प्राइवेट कर्मचारी है। वह मुखबिर बनकर दुकानदारों को खबर कर देता है, जोकि विभाग के चहेते होते हैं।
वही सूत्र बताते हैं की त्यौहार के दिनों उन्हीं दुकानदारों के यहां छापेमारी की जाती है। जो विभाग के अधिकारियों की जी हुजूरी नहीं करते। वही आमजन का कहना हैं, की पारदर्शिता के साथ खाद्य विभाग की टीम हमेशा सक्रिय रहे तो मिलावटी खाद्य पदार्थ बेचने वाले दुकानदार आम जनमानस की सेहत से कदापि कभी खिलवाड़ नहीं कर सकते हैं।
शासन व प्रशासन ऐसे खाद्य सुरक्षा अधिकारियों पर सख्त कदम उठाए। जिन्होंने पांचो तहसील जोन वन, जोन टू एवं सदर देहात सहित पूरा जिला वसूली करके कार्रवाई के नाम पर खाना पूरी की है।