लखनऊ: अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग की लगातार करवाई जारी है। अवैध शराब के निर्माण, बिक्री, और तस्करी पर रोकथाम के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज आबकारी विभाग के निरीक्षक राहुल कुमार सिंह ने अपने स्टाफ के साथ थाना बंथरा क्षेत्र के दरियापुर और बनिया खेड़ा गांवों में संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी की। इस दबिश में करीब 16 लीटर अवैध कच्ची शराब और 60 किलोग्राम लहन बरामद किया गया, जिसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। मामले में एक आरोपी सुनील के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
शराब की दुकानों का किया गया औचक निरीक्षण
इसके अलावा, सेक्टर 09 के आबकारी निरीक्षक विजय राठी ने लखनऊ के मीना बेकरी चौराहे पर स्थित विदेशी और देशी शराब की दुकानों का औचक निरीक्षण किया। सेक्टर 4 के आबकारी निरीक्षक अरविंद बघेल ने विभूतिखंड गोमतीनगर स्थित होटलों और बार का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने बार संचालकों को POS मशीन से शत-प्रतिशत बिक्री, समय सीमा का पालन, और बार नियमावली के अनुसार संचालन के निर्देश दिए। दुकान पर सीसीटीवी कैमरों का 24×7 संचालन अनिवार्य किया गया और अवैध शराब की बिक्री की किसी भी सूचना पर विभाग से तुरंत संपर्क करने की अपील की गई।