Lucknow News: लखनऊ के राजाजीपुरम स्थित रानी लक्ष्मीबाई संयुक्त चिकित्सालय में मंगलवार को अचानक से आग लग गई। आग की खबर फैलते ही अस्पताल में हड़कंप मच गया। कर्मचारियों ने अग्निशमन उपकरणों से आग बुझाना शुरू कर दिया और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। थोड़ी देर बाद दमकल के पहुंचते ही आग पर काबू पा लिया गया। कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। दमकल के पहुंचने पर आग पर काबू पाया जा सका। आग लगने का कारण AC में शार्ट सर्किट बताया गया।
अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में डॉ. केपी सिंह ड्यूटी पर थे। कमरे में AC चल रहा था। अचानक AC से बाहर की तरफ धुआं और आग की लपटें निकलने लगी और अस्पताल परिसर में धुआं भरने लगा। रानी लक्ष्मीबाई अस्पताल की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. संगीता टंडन ने बताया कि दोपहर को अचानक से इमरजेंसी की AC में शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई। उस समय बड़ी संख्या में मरीजों की अस्पतालों में मौजूदगी रही पर हॉस्पिटल स्टॉफ की सूझ बूझ से बड़ा हादसा टल गया। कही कोई हताहत नही हुआ। थोड़ी देर बाद फायर ब्रिगेड की टीम भी पहुंची।