सीतापुर: जिलाधिकारी डा. राजा गणपति आर सोमवार सुबह जिला व महिला अस्पताल पहुंचे उन्होंने अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें कई खामियां देखने को मिलीं, जिस पर वह नाराज हो गए, और तत्काल व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने साफ कहा —
“अगर एक सप्ताह के भीतर व्यवस्थाएं दुरुस्त नहीं हुईं, तो हम सभी को सुधार देंगे।”
निरीक्षण में मिली खामियां
जिलाधिकारी ने कहा कि आप सभी जनता की सेवा के लिए आए हैं, तो उनकी ठीक से सेवा कीजिए। ओपीडी में पहुंचकर मरीजों को किसी भी दिशा में बाहर से दवा न लिखे जाने के निर्देश दिए। जिला अस्पताल में जिलाधिकारी को वेंटीलेटर बंद मिले, जिस पर उन्होंने क्वालिटी मैनेजर को फटकार लगाते हुए कहा —
“अगर काम सही से नहीं कर पा रही हैं, तो बाहर का रास्ता देख लीजिए। काम सही से दिखना चाहिए”
जल्द से जल्द मांगों का निस्तारण किया जाएगा : डीएम
महिला अस्पताल में जिलाधिकारी ने सर्जिकल वार्ड का निरीक्षण किया। यहां पर प्रसव के बाद भर्ती महिलाओं से जानकारी ली। इसी दौरान आशा कार्यकर्ता ने मानदेय न मिलने की शिकायत की। उनका आरोप था कि उन्हें विशेष माह से मानदेय नहीं मिला है। वहीं अस्पताल में आने-जाने के लिए प्रबंध किया जा रहा है। मामले को संज्ञान लेते हुए दम नहीं भरोसा दिया है कि जल्द से जल्द आप सभी की मांगों का निस्तारण किया जाएगा।
डॉo राजागणपति आर०