हरदोई: जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां हरदोई-शाहजहांपुर हाईवे पर मार्निंग वॉक पर निकले होमगार्ड को तेज रफ्तार बस टक्कर मारते हुए दूर तक घसीटते ले गई, जिससे होमगार्ड की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। होमगार्ड की मौत होने से महकमे में कोहराम मचा हुआ है।
घटना कोतवाली देहात इलाके के चारौली पुलिया के पास की है। जहां कोतवाली शहर के रद्धेपुरवा निवासी 44 वर्षीय होमगार्ड अनंगपाल पुत्र प्रेमचन्द्र शनिवार की सुबह रोज की तरह हरदोई-शाहजहांपुर हाईवे पर मार्निंग वॉक पर निकले थे। उस बीच चरौली पुलिया के पास तेज रफ्तार से आ रही बस ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही अनंगपाल उसी में फंस गए, जिससे बस उन्हें काफी दूर तक घसीट ले गई। इस हादसे में होमगार्ड की मौके पर ही मौत हो गई। इसका पता होते ही होमगार्ड महकमें में व परिजनों में कोहराम मच गया।
होमगार्ड की एसडीएम सदर के यहां तैनाती थी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले में जांच, पड़ताल की बात कह रही है। इस मामले में जिला होमगार्ड कमांडेंट मनोज कुमार और सहायक ज़िला होमगार्ड कमांडेंट महेश प्रसाद सीधे मेडिकल कालेज पहुंचे, उसके अलावा तमाम होमगार्ड जवान मेडिकल कॉलेज पहुंचे।
सहायक होमगार्ड कमांडेंट महेश प्रसाद ने बताया कि दिवंगत होमगार्ड के परिजनों को होमगार्ड महकमें से 5 लाख और बैंक की तरफ से बीमा की 30 लाख की धनराशि परिजनों को मिलेगी। सके साथ ही विभाग की तरफ से एक सदस्य को नौकरी भी दी जाएगी जिसके लिए जल्द ही सारी प्रक्रिया पूरी करा दी जाएगी।