शाहजहांपुर: जनपद शाहजहांपुर में निर्वाचन चतुर्थ चरण में नामांकन 18 से 25 अप्रैल तक होगें। निर्वाचन की अधिसूचना की दिनांक 18 अप्रैल 2024 को जारी होगी। नाम निर्देशन का अंतिम दिनांक 25 अप्रैल, नाम निर्देशन पत्रों की जांच का दिनांक 26 अप्रैल, नाम वापसी हेतु अंतिम तिथि 29 अप्रैल तथा मतदान 13 मई को व मतगणना 04 जून को होगी। जिस हेतु प्रशासन द्वारा निरंतर तैयारियां की जा रही है।
इसी क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024, 136 ददरौल विधानसभा क्षेत्र के उप निर्वाचन हेतु चिह्नित किये गये नामांकन कक्षों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कलेक्ट्रेट परिसर के अंदर व बाहर की गई बैरिकेटिंग तथा सुरक्षा सहित अन्य व्यवस्थाओं का गहनतापूर्ण निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
डीईओ ने बताया कि उम्मीदवार चार प्रस्तावक के साथ कुल पांच व्यक्ति ही एक साथ नामांकन कक्ष में प्रवेश कर सकेंगे। उम्मीदवारों के नामांकन के लिए तीन वाहन ही अनुमन्य है जो नामांकन कक्ष के 100 मीटर की परिधि के बाहर रहेंगे। जनपद में धारा 144 लागू है जिसका सभी को पूर्णतया पालन करना है। उम्मीदवारों के लिए कलेक्ट्रेट के कार्यालय/ न्यायालय जिलाधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट शाहजहांपुर गेट-2 से प्रवेश द्वार रहेगा।
उन्होंने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन का नामांकन जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय में कक्ष संख्या 10 तथा 136 ददरौल विधानसभा क्षेत्र, कक्ष संख्या 11 में 18-25 अप्रैल तक होगें। उन्होंने बताया कि 06 जून 2024 से पूर्व निर्वाचन प्रक्रिया को पूर्ण कर लिया जायेगा। डीईओ ने निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त व्यवस्थाएं समय से पूर्ण कर ली जाए।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया नामांकन स्थल का निरीक्षण |
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन संजय कुमार पाण्डेय, नगर आयुक्त डॉ0 विपिन कुमार, नगर मजिस्ट्रेट प्रवेंद्र कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
रिपोर्ट- जनार्दन श्रीवास्तव