टड़ियावां/हरदोई। ग्राम पंचायतों को साफ सुथरा बनाए रखने के उद्देश्य से बनवाए जा रहे रिसोर्स रिकवरी सेंटर (आरसीसी) ग्राम पंचायतों में अब तक पूर्ण नहीं हो सके हैं। जिम्मेदारों की ढिलाई से आरसीसी सेंटर का निर्माण कार्य रफ्तार नहीं पकड़ पा रही है।
स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत अब शहरों की तर्ज पर ग्राम पंचायतों को साफ सुथरा बनाए रखने के उद्देश्य से वहां आरसीसी सेंटर का निर्माण कराया जा रहा है। बताया जा रहा कि इसके लिए चयनित की गई ब्लॉक क्षेत्र की 42 ग्राम पंचायतों में इसके निर्माण कार्य कराए जाने की योजना वित्तीय वर्ष 2022- 23 में बनाई गई थी।
हालांकि उस बीच इसके निर्माण कार्य के लिए तैयारियां जोर- शोर शुरू हुई थी। लेकिन तब से कई माह बीत जाने के बावजूद अभी भी तीन दर्जन से अधिक ग्राम पंचायतों में इसका निर्माण कार्य पर सुस्त पड़ा हुआ हैं। ऐसे में सवाल यह उठता है कि यह आरसीसी सेंटर का कब बनकर तैयार होगें और कब इनका संचालन शुरू होगा?
इसके अलावा ग्रामीणों के घरों से कब से कूड़ा कलेक्शन कराया जाएगा? इस तरह के सवाल पर जिम्मेदारों की ओर से कोई जवाब नहीं दिया जा रहा है। बहरहाल ऐसा लग रहा है कि इन सब बातों से पंचायत राज और विकास विभाग के हुक्मरानों को इससे कोई वास्ता नहीं है।
साहब बोले, पांच ग्राम पंचायतों में बनकर हो गए है तैयार
एडीओ पंचायत नरेंद्र वर्मा ने पांच ग्राम पंचायतों में आरसीसी सेंटर बनकर तैयार होने की बात कही है। उनमें से ग्राम पंचायत आशा, बहर, भड़ायल, पूरा बहादुर और टड़ियावां को बताया है। उन्होंने यह भी कहा है कि बाकी कि ग्राम पंचायतों में निर्माण कार्य प्रगति पर है?
डीपीआरओ बोले, सच्चाई पता करके गंभीरता से लेता हूं
डीपीआरओ विनय कुमार सिंह ने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी पहले से नहीं है। टड़ियावां ब्लॉक की जिन ग्राम पंचायतों में वित्तीय वर्ष 2022-23 के आरसीसी सेंटर बनकर तैयार नहीं हुए हैं। इसकी सच्चाई पता करेंगे, आखिर क्यों अभी तक पूर्ण नहीं कराएं गए है। कहा स्वच्छ भारत मिशन के इस ड्रीम प्रोजेक्ट में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
रिपोर्ट – सईद अहमद