लखीमपुर खीरी: लखीमपुर खीरी जिले के थाना धौरहरा क्षेत्र से एक बड़ी खबर आई है, जहां ग्राम पंचायत अकठी में लगी घरो में आग लगने से 3 घर जलकर राख हो गये। घर जलने वाले के नाम कौसल राजपूत ,भगौती राजपूत पुत्री संघ्या तथा बाला प्रसाद राजपूत इन लोगो के घरो मे आग लग जाने से हो गये बे साहारा, गाँव में हलचल मच गई। आग की सूचना मिलते ही आसपास के गांववासी तुरंत हरकत में आ गए और फायर ब्रिगेड व 112 नंबर पर कॉल करके सहायता के लिए बुलाया।
सूचना के बाद मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड कर्मी और स्थानीय लोग आग बुझाने में जुट गए। ग्राम प्रधान और कई अन्य साथी भी आग बुझाने मे लगे रहे। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आग एक नहर पक्की रोड के सामने बने छप्पर के बंगले में लगी थी। आग लगने के बाद, फायर ब्रिगेड और स्थानीय लोगों ने त्वरित कार्रवाई की और आग को नियंत्रित किया। इसके साथ ही, अन्य घरों को जलने से बचा लिया गया।
आग बुझाने के प्रयासों में गांववासियों ने मिलकर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस घटना के बाद सभी ने राहत की सांस ली, क्योंकि आग को समय रहते काबू कर लिया गया और बड़ा नुकसान टल गया। सभी घटनाओं पर नजर रखने के लिए जुड़े रहें।
रिपोर्ट- सईद अहमद