लखीमपुर खीरी: मोहम्मदपुर अमीर नगर निवासी डॉक्टर शमीम अहमद के छोटे बेटे डा.मो. आदिल गफ्फार (मैक्जीलोफेशियल सर्जन) का चयन मैक्स फेलोशिप के लिए हुआ है। मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल दिल्ली से प्रो.डा.सौरभ कुमार अरोड़ा के सुपरविजन में हेड एंड नेक आन्को सर्जरी में एक वर्षीय फेलोशिप पूरा करके सुपर स्पेशलिटस्ट कैंसर सर्जन बनेंगे।
डॉ. गफ्फार वर्तमान में मैक्जीलोफेशियल सर्जन हैं। वह प्रोफेसर डॉ. सौरभ कुमार अरोड़ा के मार्गदर्शन में हेड एंड नेक ऑन्कोलॉजी सर्जरी में एक वर्षीय फेलोशिप पूरी करेंगे। डॉ. गफ्फार डॉक्टर शमीम अहमद के छोटे पुत्र हैं। इस फेलोशिप के बाद वह हेड एंड नेक कैंसर के सुपर स्पेशलिस्ट सर्जन बन जाएंगे।