कानपुर: बुधवार को एक फ्लैट में महिला बैंक मैनेजर का शव मिला है। पिता की सूचना पर कल्याणपुर थाने की पुलिस और फोरेंसिक टीम जांच करने पहुंची। बैंक मैनेजर पति से विवाद के बाद अलग रहती थी। दोनों का तलाक केस कोर्ट में विचाराधीन है। परिवार के लोगों ने हत्या की आशंका जताई है। मूल रूप से कानपुर देहात की रहने वाली मेघा नायक (32) गोवा गार्डन कल्याणपुर आईआईटी के पास आनंद अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर-403 में रहती थीं। मौजूदा समय में वह फर्रुखाबाद के आर्यावर्त बैंक में मैनेजर थीं।
एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पांडेय ने बताया कि उनके पिता रामजी लाल बीते तीन दिनों से फोन कर रहे थे, लेकिन कोई रिस्पांस नहीं मिल रहा था। बुधवार रात को उन्होंने अपने रिश्तेदार को पूछताछ करने के लिए फ्लैट पर भेजा। काफी देर तक बेल बजाने के बाद भी कोई रिस्पांस नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने कल्याणपुर थाने में सूचना दी। पुलिस दरवाजा तोड़कर भीतर घुसी तो बैंक मैनेजर का शव बेड पर पड़ा हुआ था।
पुलिस ने जांच के लिए फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया। मौके पर पहुंचे परिवार के लोगों ने हत्या की आशंका जताई है। एसीपी ने बताया कि फोरेंसिक टीम मौके पर जांच कर रही है। जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा। हत्या या कोई और वजह है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से साफ हो सकेगा। शव का गुरुवार को पोस्टमार्टम होगा।