कानपुर देहात: उत्तर प्रदेश शासन के विशेष सचिव, आयुष विभाग एवं कानपुर देहात जनपद के नोडल अधिकारी हरिकेश चौरसिया ने आज लोक निर्माण विभाग द्वारा पकड़ी-शिवली मार्ग पर किए जा रहे नवनिर्माणाधीन सड़क निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माण की गुणवत्ता, कार्य की प्रगति और सुरक्षा मानकों का बारीकी से जायजा लिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कार्य में तेजी लाने और निर्धारित समय सीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण निर्माण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इस मौके पर लोक निर्माण विभाग के अभियंता व अन्य संबंधित अधिकारी भी मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान स्थानीय लोगों ने सड़क निर्माण को लेकर अपनी समस्याएं भी अधिकारियों के समक्ष रखीं, जिन्हें जल्द समाधान का आश्वासन दिया गया।