रायबरेली/जयपुर : रायबरेली सदर कोतवाली क्षेत्र के मटिहा गाँव के लोगों के लिए सोमवार का दिन दुखद खबर लेकर आया, जब जयपुर में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में गाँव के तीन युवकों की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसा उस समय हुआ जब गाँव के पाँच युवक खाटू श्याम के दर्शन के लिए जा रहे थे। मृतकों की पहचान अजय यादव, अभय यादव (दोनों सगे भाई) और आकाश यादव के रूप में हुई है। वहीं शुभम द्विवेदी और शिवम मौर्य को गंभीर हालत में जयपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही मटिहा गाँव में कोहराम मच गया। परिजन और ग्रामीण रोते-बिलखते हुए जयपुर के लिए रवाना हो गए। बताया जा रहा है कि ये सभी युवक बेहद मिलनसार थे और गाँव में समोसे की दुकान चलाकर अपने परिवार का पालन-पोषण करते थे।
हादसे की खबर ने पूरे गाँव को गहरे शोक में डाल दिया है। गाँव में शोक की लहर है और हर आँख नम है। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद दिलवाने की मांग की है।