Hathras Accident : हाथरस में शुक्रवार रात सिकंद्राराऊ कोतवाली क्षेत्र में एटा रोड पर गांव पिपरगंवा के पास मिनी बस का टायर फटने से अनियंत्रित होकर खंती में जा गिरी, जिससे बस में सवार 23 बाराती में 20 बाराती घायल हो गए। मौके पर चीख पुकार मच गई। नोएडा से आज एक मिनी बस फर्रुखाबाद के लिए जा रही थी।
सिकंद्राराऊ कोतवाली क्षेत्र में एटा रोड पर गांव पिपरगंवा पर रात 8 बजे बस का टायर फट गया। बस अनियंत्रित हो गई और सड़क के दूसरी तरफ खंती में जा गिरी। इस दुर्घटना में 20 बाराती घायल हो गए। उनकी चीख पुकार सुनकर मौके पर काफी भीड़ लग गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और सरकारी एंबुलेंस ने सभी घायलों को वहां से निकाला और इन्हें उपचार के लिए सिकंद्राराऊ सीएचसी पर भिजवाया गया। वहां से मुन्ने खा, अशफाक खां, समीर निवासी बदरपुर दिल्ली और अनवर निवासी सीमापुरी दिल्ली को गंभीर हालत में अलीगढ़ रेफर कर दिया गया।