टड़ियावां/हरदोई। बुखार से पीड़ित 42 वर्षीय किसान गांव में बैठने वाले झोलाछाप से इलाज करवा रहा था। हालत गंभीर होने पर घरवाले उसे सीएचसी ले आये। वहां पर डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया है।
बताया जा रहा है कि टड़ियावां थाने के ग्राम देबिया फत्तेपुर के सुजीत सिंह 42 वर्षीय पुत्र जौहरी सिंह के पिछले तीन- चार दिनों से बुखार आ रहा था, जैसा कि घर वालों ने बताया कि सुजीत सिंह ने गांव में झोलाछाप डॉक्टर अंकित श्रीवास्तव से बुखार का इलाज चलवा रहा था।
सोमवार की दोपहर बाद उसकी तबियत ज्यादा बिगड़ने पर परिजन उसे इलाज के लिए सीएचसी टड़ियावां ले गए। जहां पर डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया। उसकी मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है। मृतक सुजीत के परिवार में पत्नी मनोरमा सिंह व चार पुत्र और दो पुत्रियां है।
उसके गांव निवासी ममेरे भाई नीरज सिंह ने कथित डॉक्टर पर गलत तरीके से इलाज करने का आरोप लगाया है। मामले में टड़ियावां पुलिस ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आगे की कार्यवाही की प्रचलित है।
रिपोर्ट- सईद अहमद