हरदोई: बेनीगंज कोतवाली के सुखुई पुरवा गांव निवासी युवक कपिल की बाजार से घर वापस आते समय अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने के बाद उक्त युवक को कोथावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बताते चलें कि पुलिस चौकी प्रताप नगर क्षेत्र के गांव सुखुई पुरवा निवासी मृतक के भाई अर्पित के अनुसार गांव में ही मौसी के यहां शादी समारोह था जहां बड़ा भाई कपिल पुत्र श्रीराम 25 आज सोमवार को मोटर साईकिल से नयागांव बाजार दोपहर करीब 12 बजे गया था।
घर वापस आते समय उसे घरेहरा पुल के पास अज्ञात वाहन की टक्कर लग जाने से गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए कोथावां सीएचसी लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक अविवाहित था जो दो भाइयों व दो बहनों में कपिल बड़ा था। मृतक संडीला की एक प्लाईवुड फैक्ट्री में काम करता था। उप निरीक्षक फहीम खान ने बताया मृतक का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।