Hardoi News : जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने अवगत कराया है कि महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के निर्देशानुसार राष्ट्रीय कुष्ठ कार्यक्रम के तहत जनपद में 30 जनवरी से 13 फरवरी 2024 तक स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान सभी ग्राम सभाओं, पंचायतों, नगरीय वार्डो (विशेष रूप से मलिन बस्ती) में चलया जायेगा, जिसमें चिकित्सा विभाग के सहयोगी विभाग पंचायती राज, ग्रामीण व शहरी विकास, महिला एवं बाल विकास, सामाजिक न्याय सशक्तीकरण आदि के समन्वय स्थापित कर सभी ग्राम सभाओं में भारत सरकार द्वारा निर्धारित सन्देश दिया जायेगा।
उन्होने बताया कि उक्त कार्यक्रम सभी ग्राम प्रधानों, ग्राम विकास अधिकारियों एवं संबंधित नगरीय क्षेत्रों के सभासदों द्वारा जिलाधिकारी का संदेश एवं ग्राम सभा प्रमुख का भाषण जो ग्राम प्रधान एवं नगरीय वार्डो के सभी सभासदों द्वारा 30 जनवरी 2024 को पूर्वान्ह 11 बजे ग्राम सभा सदस्यों एवं ग्रामवासियों के सन्मुख पढ़ा जायेगा। जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये है कि उक्त अभियान के सफल संचालन के लिए समय से कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।