हरदोई: जिले के अरवल थाना क्षेत्र के उगड़नपुर गांव निवासी युवक मुकेश ने एसपी कार्यालय गेट के बाहर आत्महत्या की कोशिश की। उसने अपने लोवर से फंदा बनाकर करीब 15 फीट ऊंचे पेड़ से लटकने का प्रयास किया, लेकिन वजन अधिक होने के कारण फंदा टूट गया और उसकी जान बच गई। मौके पर मौजूद पुलिस ने तुरंत उसे बचाया और एसपी नीरज कुमार जादौन से मिलवाया।
पीड़ित मुकेश का आरोप है कि वह 600 किमी दूर केरल में मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता है। इसी बीच उसकी पुश्तैनी जमीन पर रतिराम, रमेश चंद्र, अजीत, श्याम सुंदर, उदयभान प्रताप और अरूणेश ने जबरन कब्जा कर लिया। इतना ही नहीं, उस जमीन पर “श्री किंदार प्रसाद मोघानंदवाल शिक्षा निकेतन” नाम से एक अवैध स्कूल भी बना दिया गया है, जिसकी कोई मान्यता नहीं है।
मुकेश ने बताया कि विरोध करने पर आरोपियों ने उसका घर जला दिया, गिरा दिया और उसके साथ कई बार मारपीट की। इन घटनाओं को लेकर उसने पुलिस और प्रशासन से कई बार शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। उसने कहा कि वह भूखा रह रहा है जबकि पुलिस गुटखा खाकर मस्त है। फिलहाल एसपी ने मामले में जांच और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। यह घटना लोकल इंटेलिजेंस की बड़ी चूक मानी जा रही है। पीड़ित ने उम्मीद जताई है कि अब उसे न्याय मिलेगा और उसकी जमीन वापस दिलाई जाएगी।