पाली/हरदोई: विश्वविद्यालय स्तरीय महिला वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता 2024 का आयोजन लखनऊ विश्वविद्यालय के कैम्पस स्थित महाराज जिम्नेजियम हाल में किया गया। जिसमें कोच दीपक सिंह के नेतृत्व में स्वामी ब्रह्मानंद महाविद्यालय आगमपुर शाहाबाद हरदोई की बी0ए0 पंचम सेमेस्टर की छात्रा निकिता वर्मा व नेहा वर्मा ने अलग-भार वर्ग में प्रथम स्थान तथा बी0ए0 प्रथम सेमेस्टर की छात्रा खुशबू ने प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने विद्यालय के साथ-साथ अपने माता पिता व गुरुजनों का नाम रोशन किया है।
![]() |
लखनऊ में महिला वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता का हुआ आयोजन |
महाविद्यालय प्रबन्धक डॉ ए0बी0 सिंह,डॉ धीरू सिंह समेत समस्त स्टॉफ ने उक्त छात्राओं को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। महाविद्यालय प्रबंधक ए0बी0 सिंह ने बताया कि उक्त तीनों छात्राओं का चयन नार्थ जोन यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता के लिए हुआ है।यह प्रतियोगिता जनवरी 2025 में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी जालंधर पंजाब में आयोजित की जाएगी।
रिपोर्ट-जनार्दन श्रीवास्तव