हरदोई: उत्तर प्रदेश महिला आयोग की सदस्य एकता सिंह बुधवार को एक दिवसीय दौरे पर हरदोई पहुंचेंगी। इस दौरान वह महिला उत्पीड़न की रोकथाम और पीड़ित महिलाओं को न्याय दिलाने के उद्देश्य से पूर्वाह्न 11 बजे से जनसुनवाई कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी।
जनसुनवाई के बाद एकता सिंह जिले के बालिका गृह, महिला गृह सहित आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण भी करेंगी। जिला प्रशासन ने तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है और सुरक्षा व्यवस्था भी चाक-चौबंद कर दी गई है। महिला आयोग की इस पहल से पीड़ित महिलाओं को अपनी बात सीधे मंच पर रखने का अवसर मिलेगा।