हरदोई: हरदोई के पिहानी कस्बे में बाल विकास पुष्टाहार की सीडीपीओ आशा चौधरी का रुपये लेते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, आशा चौधरी जो कि सुपरवाइजर के पद पर तैनात है, उनके पास सीडीपीओ का अतिरिक्त चार्ज भी है, वीडियो में वह सरैया में तैनात आगनवाड़ी कार्यकत्री शान बीबी से एक फार्म पर साइन कराते हुए कुछ बात कर रही है।
बाद में वीडियो में दिख रहा है कि वह उक्त महिला से पांच-पांच सौ के नोट ले रही हैं, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है, कि किसी काम के बदले सीडीपीओ आशा चौधरी ने ये रकम ली है। इस बारे में डीएम एमपी सिंह ने सारे मामले की जांच करा कर सख्त कार्रवाई की बात कही है।
वहीं इस मामले में सीडीपीओ का कहना है कि सहायिका के पति की तबीयत खराब होने की वजह से उसको 10 हजार रुपए उधार दिए थे। जिसमें से 7 हजार रुपए वो वापस कर रही है। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने कहा कि वायरल वीडियो को लेकर जिला विकास अधिकारी को जांच के लिए नामित किया गया है। जांच में अगर सीडीपीओ दोषी पाई जाती है, तो उन पर निश्चित ही कार्रवाई की जाएगी।