शाहाबाद/हरदोई । कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर सघन मिशन इंद्र धनुष कार्यक्रम की शुरुआत की गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अधीक्षक डाक्टर प्रवीण दीक्षित ने बताया शासन की मंशानुसार पांच वर्ष तक के बच्चों और गर्भवती महिलाओं के जीवन की रक्षा के लिए सघन मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम की आज शुरुआत हो रही है, जिसके लिए समस्त आशाओं और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया गया है कि जिन गर्भवती महिलाओं और बच्चों के अभी कोई टीका नहीं लगा है, उन्हे चिन्हित कर उनका टीकाकरण करें।
ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं को जीवन रक्षक टीकाकरण के लिए प्रेरित करें। शून्य से 5 वर्ष तक के बच्चों को 12 जानलेवा बीमारियों से बचाने के लिए 11 टीके लगवाए जाते हैं। पोलियो, डिप्थीरिया, रुबेला, निमोनिया, हेपेटायटिस, काली खांसी, गलाघोंटू, टीवी, दिमागी बुखार, टेटनस, खसरा आदि बीमारियों में मुख्य रूप से टीके से बचाव होता है। गर्भवती महिलाओं के टिटनेस और डिप्थीरिया का टीका लगाया जाएगा।
रिपोर्ट रामप्रकाश राठौर