UPPSC PCS Result 2023: हरदोई। पीसीएस परीक्षा 2023 का अंतिम परिणाम बुधवार को जारी किया गया। घोषित परिणाम में जिले के नबीपुरवा निवासी सात्विक श्रीवास्तव को तीसरा स्थान मिला है। सात्विक इन दोनों बांदा में रेलवे विभाग में इंजीनियर के पद पर तैनात हैं। सात्विक के पीसीएस में चयन होने पर उनके शुभचिंतकों चाहने वालों ने बधाइयां दी।
सात्विक के पिता दस्तावेज लेखक हैं। सात्विक पढ़ने में बचपन से ही होशियार रहे हैं। हाईस्कूल की परीक्षा शहर के सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल से वर्ष 2013 में 10 सीजीपीए के साथ पास की थी। इसी विद्यालय से 2015 में इंटरमीडिएट की परीक्षा 94.8 फीसदी अंकों के साथ पास की थी। इसके बाद एन आई टी जयपुर में उनका दाखिला हो गया था।
बीटेक से सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद सात्विक पीसीएस की तैयारी में लग गए थे। तीसरे प्रयास में उन्हें सफलता मिली है। पिता जगदीश श्रीवास्तव शहर के रजिस्ट्री कार्यालय में दस्तावेज लेखक हैं, जबकि मां चित्रा श्रीवास्तव ग्रहणी हैं। वह अपने माता-पिता की इकलौती संतान हैं।
सात्विक कहते हैं कि माता-पिता के आशीर्वाद से उन्हें सफलता मिली है। वह कहते हैं कि लक्ष्य केंद्रित पढ़ाई से सफलता तय है। उनका कहना है की पीसीएस की परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे युवाओं को अपनी काबिलियत पर भरोसा रखना चाहिए। इस परीक्षा में योग्यता के साथ-साथ धैर्य की भी परीक्षा होती है। जो जितना धैर्यवान है वह उतनी ज्यादा बड़ी सफलता हासिल कर सकता है।
जिले के युवक का पीसीएस में तीसरे स्थान पर नाम आने पर जिलेवासियों में खुशी की लहर है। तमाम लोग सात्विक के नवीपुरवा स्थित आवास पर बधाई देने के लिए पहुंचे। घोषित परिणामों में देवबंद के सिद्धार्थ गुप्ता ने टॉपर है, तथा इलाहाबाद के प्रेम शंकर पांडे को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है।