बेनीगंज/हरदोई: कोथावां ब्लाक के अनीखेड़ा में निर्माणाधीन इंटरलॉकिंग कार्य में मानक को दरकिनार कर दिया गया है। सड़क पर बिछने आई ईंटों के कोने किनारी पहले ही टूटी हुई है। तमाम ग्रामीणों ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर बताया कि गांव में करीब 100 मीटर इंटरलॉकिंग कार्य कराए जाने के लिए सड़क के दोनों किनारे बनने वाली साइड की नाली खड़ी की जा रही है।
नाली निर्माण में जहां खराब ईंट का प्रयोग किया जा रहा है, वहीं सीमेंट कम और बालू का प्रयोग भारी मात्रा में किया जा रहा है। आरोप है कि इसकी शिकायत कई दिन पूर्व में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल कर की गई थी। लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया गया। न ही ग्राम पंचायत अधिकारी निर्माण कार्य को देखने आए।
इस संबंध में मौके पर जांच करने पहुंचें खंड विकास अधिकारी महेश चन्द्र ने बताया कि ग्राम पंचायत काकूपुर के मजरा अनीखेड़ा में इंटरलॉकिंग कार्य मानक अनुरूप हो रहा है। यहां नाली निर्माण ठीक नहीं था जिसे ठीक ढंग से कराने के लिए बोल दिया है। सीमेंट का उपयोग मानक अनुसार हो रहा है। इंटरलॉकिंग सीमेंटेड ईंटें जो टूटी हुई पाई गई उन्हें हटवाने एवं उनकी जगह पर दूसरी अच्छी ईंटों को उपयोग में लाने हेतु संबंधित ग्राम प्रधान एवं सचिव को निर्देशित कर दिया गया।
उन्होंने कहा सरकार की मंशा बेहतर एवं जमीन पर विकास की है जिसमें किसी प्रकार की गड़बड़ी पसंद नहीं की जाएगी अगर दोबारा किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी की जाती है तो मैं कार्यवाही करूंगा। जांच के दौरान खंड विकास अधिकारी महेश चंद्र जेई विवेक पांडे ग्राम प्रधान राम प्रताप रोजगार सेवक कमलेश कुमार सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।
रिपोर्ट – पुनीत मिश्रा