पाली/हरदोई: थाना परिसर में सीओ की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। शनिवार को पाली थाना परिसर में सीओ अनुज कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। थाना समाधान दिवस में कुल 41 शिकायती पत्र प्राप्त हुये।
सभी शिकायती पत्र राजस्व विभाग से संबंधित थे। जिसमें से केवल 8 शिकायतों का ही मौके पर निस्तारण हो सका शेष शिकायतों के निस्तारण के लिए संबंधित लेखपालों को शिकायती पत्र सौंपते हुये जल्द निस्तारण के निर्देश दिए गये। सीओ अनुज कुमार मिश्रा ने लेखपालों को निर्देशित करते हुए कहा कि संबंधित कर्मचारी मौके पर जाकर फरियादियों की भूमि विवादों से संबंधित शिकायतों का निस्तारण गंभीरता से लेते हुए ससमय गुणवत्तापूर्ण किया जाये।
उन्होंने कहा कि भूमि विवादों का निपटारा करने के लिए जहाँ कहीं भी पुलिस बल की आवश्यकता है वहाँ तत्काल राजस्व कर्मियों को पुलिस फ़ोर्स मुहैया कराया जायेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि जहाँ कहीं भी भूमि विवाद हो वहां पुलिस एवं राजस्व कर्मी संयुक्त टीम के माध्यम से सामंजस्य स्थापित कर भूमि से संबंधित विवादों का निस्तारण प्रमुखता से करें।
थाना प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार दुबे मौके पर मौजूद रहे। सीओ और प्रभारी निरीक्षक ने फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना साथ ही राजस्व से संबंधित सभी शिकायतों के निस्तारण के लिए संबंधित विभागीय कर्मचारियों को निर्देशित किया गया।
इस अवसर पर उपनिरीक्षक राकेश कुमार यादव,एसआई अनुज कुमार,महिला सब इंस्पेक्टर आकांक्षा सिंह आदि , राजस्व कर्मियों में मुख्य रूप से कानूनगो विजय कुमार मौर्या,लेखपाल सतीश कुमार ,गौरव यादव, चकबंदी लेखपाल शिशुपाल नायक के अलावा अन्य राजस्व व पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
रिपोर्ट-जनार्दन श्रीवास्तव