UP Police Constable Re Exam date : यूपी पुलिस में सिपाही के 60244 पदों पर सीधी भर्ती के लिए लिखित परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी गई है। परीक्षा 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को दो पालियों में आयोजित होगी। हर पाली में 5 लाख अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे, यानी कुल 25 लाख से ज़्यादा उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमाएंगे। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को राज्य परिवहन निगम की बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा भी दी जाएगी। अभ्यर्थी अपनी सुविधानुसार इसका लाभ ले सकते हैं।
यह भी पढ़ें: NEET UG का रिवाइज्ड रिजल्ट जारी, डायरेक्ट लिंक से करें चेक…..
पहले लीक हुआ था पेपर, अब सख्ती से होगी परीक्षा
बता दें कि फरवरी में इसी परीक्षा का आयोजन किया गया था, लेकिन पेपर लीक होने की वजह से उसे निरस्त कर दिया गया था। इस बार सरकार ने परीक्षा में नकल रोकने के लिए नए अध्यादेश लागू किए हैं। अगर कोई भी अभ्यर्थी या व्यक्ति परीक्षा में नकल करते हुए पाया जाएगा, या फिर पेपर लीक जैसी गतिविधियों में शामिल होगा, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस कानून के तहत एक करोड़ की सजा, या उम्रकैद या फिर दोनों हो सकती है।