लखनऊ: योगी सरकार ने 22 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। अपर मुख्य सचिव जितेंद्र कुमार की तरफ से जारी किए गए निर्देश में बताया गया कि अयोध्या में 22 जनवरी को राम जन्मभूमि परिसर में बने मंदिर में प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन सुनिश्चित हुआ है। आयोजन को देखते हुए उत्तर प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।
इससे पहले योगी आदित्यनाथ ने बैठक करके अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए थे कि 22 जनवरी के दिन प्रदेश के सभी स्कूल बंद किए रहेंगे। इसके अलावा शराब की दुकान भी बंद रहेगी। मांस बेचने पर भी प्रतिबंध रहेगा।
प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर यूपी के अलावा कई राज्यों में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा हुई है। जहां महाराष्ट्र, चंडीगढ़ व पुडुचेरी में पूरे दिन का अवकाश रहेगा तो राजस्थान में 22 जनवरी को आधे दिन के सार्वजनिक अवकाश की घोषणा हुई है। इसके अलावा मध्य प्रदेश में भी 22 जनवरी को सरकारी कार्यालयों में आधे दिन का अवकाश रहेगा। इसके साथ ही दिल्ली में 22 जनवरी को आधे दिन का अवकाश रहेगा। वहीं जामिया मिलिया इस्लामिया भी 22 जनवरी को आधे दिन बंद रहेगा।