हरदोई: देर रात अंधेरे में बड़ा सड़क हादसा हो गया। कोथावां स्थित नहर पर निर्माणाधीन पुल के गहरे गड्ढे में गिट्टी लदा ट्रक गिर गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस बचाव कार्य में जुट गई, जिसके बाद जेसीबी मशीन व ग्लेंडर मशीन से ट्रक के केबिन को काटकर घायलों को बाहर निकाला गया। बताया जा रहा है कि ट्रक संडीला की ओर से आ रहा था और अनियंत्रित होकर गिर गया।
घटना कोतवाली बेनीगंज के कोथावा कस्बे की है, जहाँ मंगलवार की देर रात प्रताप नगर संडीला मार्ग पर कोथावा नहर चौराहे पर टूटे पड़े पुल में गिट्टी से भरा ट्रक जा गिरा। इससे चालक स्टीयरिंग में फंसकर बोनट के नीचे दब गया। ट्रक के गिरने की आवाज से आसपास के घरों के लोग घर के बाहर आ गए और घटना की सूचना पुलिस और बेनीगंज थाने में दी।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी व ग्लेंडर मशीन की मदद से ट्रक के बोनट को काटकर स्टीयरिंग में फंसे घायल युवक को बाहर निकाला। पूछताछ में उसने अपना नाम 45 वर्षीय रामलोटन पुत्र रामहेतु निवासी नेवादा थाना हरियावा जनपद सीतापुर बताया। घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी कोथावां भेजा, जहां परिचालक की हालत गंभीर देखते हुए हरदोई के मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।