हरदोई: टड़ियावां पुलिस ने 3 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया, चोरों ने ज्वैलर्स शॉप की दुकान में चोरी की थी, जिसका वीडियो वायरल हुआ था। जानकारी के मुताबिक, टड़ियावां थाना क्षेत्र के गाँव खाडाखेड़ा निवासी कुँवर पाल सिंह ने 11 नवम्बर के दिन टड़ियावां पुलिस को दी तहरीर में बताया था कि उसकी गाव में ही ज्वैलर्स की दुकान है, जिसमें 11 नवम्बर की बीती रात अज्ञात चोरों द्वारा दुकान का ताला तोड़कर आभूषण व नगदी चोरी किये गए हैं।
घटना में टड़ियावां पुलिस द्वारा अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन व अग्रिम कार्यवाई शुरू की गई थी, जिसके बाद थाना प्रभारी टड़ियावां अमित सिंह, उप निरीक्षक अवधेश सिंह, वाशु चौधरी, कांस्टेबल मजीद अहमद, दिलीप कुमार, विपिन कुमार, अतुल कुमार द्वारा संदिग्ध लोगों की चेकिंग के दौरान अभियुक्त वजीफ पुत्र डम्मर व मिथिलेश कुमार सिंह उर्फ कल्लू पुत्र भईया लाल सिंह निवासी खाडाखेड़ा व रामप्रताप गुप्ता पुत्र रामसागर निवासी अहिरोरी को गिरफ्तार किया है। पुलिस को गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों के कब्ज़े से नकदी और जेवरात बरामद किए, और अभियुक्तों को न्यायालय भेजने की कार्रवाई की है।