हरदोई: बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के कस्बे में मोहल्ला मैदानपुरा निवासी 35 वर्षीय इरशाद पुत्र मुशर्रफ का शव संदिग्ध परिस्थितियों में डीसीएम में डोर के कुंडे में लटकता मिला। जब लोग वहां से गुजरे तो शव को लटकता देख पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
घटना को किस तरह अंजाम दिया गया, इन तमाम पहलुओं की जांच पुलिस कर रही है। मृतक के भाई नौशाद ने बताया कि उसका भाई इरशाद सोमवार की दोपहर से घर से बिना बताए कहीं चला गया था। जिसके बाद वह घर नहीं लौटा, काफी खोजबीन करने पर भी उसका पता ना लग सका। आज लोगों ने देखा कि मेरे भाई डीसीएम के कुंडे में लटका हुआ था, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई है।
मामले को लेकर लोगों द्वारा तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। मृतक युवक इलेक्ट्रॉनिक वेल्डिंग का काम करता था। युवक की शादी 2 वर्ष पूर्व हुई थी, जिसकी एक पुत्री थी। वहीं इस हादसे के बाद परिजनों का रो रो कर पर बुरा हाल है। इस मामले में प्रभारी निरीक्षक उमाकांत दीपक ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है, रिपोर्ट आने पर अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जायेगी।