हरदोई, सू0वि0, 16 अगस्त 2024ः- जिलाधिकारी मंगला प्रसाद ने अवगत कराया है कि जनपद की सरकारी आईटीआई अतरौली के 250, बिलग्राम के 175, हरदोई के 231, पिहानी के 235, सवायजपुर के 122 तथा शाहाबाद के 241 डी0जी0 पोर्टल पर पंजीकृत छात्र/छात्राओं को एवं गैर सरकारी आई0टी0आई0 मॉं यशोदा हरदोई के 76, मुन्ना लाल वर्मा मल्लावां के 38, राजवती हरपालपुर के 46, सुभाष चन्द्र बोस के 47, ठाकुर दीप सिंह सुरसा के 35, अनिकीरत मल्लावां के 133, गयनदीप टड़ियावां के 22 और वीरेद्र सिंह के 26 पंजीकृत छात्र/छात्राओं को 20 अगस्त 2024 को टेबलेट का वितरण किया जायेगा।
जिलाधिकारी ने कहा है कि सभी विद्यालयों में टेबलेट वितरण मा0 जनप्रतिनिधियों यथा मा0 सांसद, मंत्री, विधायक एवं ब्लाक प्रमुख की गरिमामयी उपस्थित में कराये जायेगें जिसका उत्तरदायी नोडल अधिकारी एवं विद्यालय प्रबन्धक का होगा। उन्होने विद्यालय स्तर पर नामित नोडल अधिकारियों को निर्देश दिये है कि संबंधित विद्यालय के प्रबंधक व प्रचार्य से समन्वय करते हुए कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए वितरण स्थल पर प्रारम्भ से अन्त तक उपस्थित रहें और आख्या निर्धारित प्रारूप पर संलग्न कर गु्रप फोटो एवं वितरण करते हुए फोटो मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय में व्हाटसप नम्बर-9415175769 पर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
डी0एम0 ने कहा है कि छात्र/छात्राओं को टेबलेट का वितरण पूर्णतया निःशुल्क किया जाता है और यदि किसी भी स्तर पर कोई धनराशि लिये जाने की शिकायत प्राप्त होती है तो संबंधित उत्तरदायी व्यक्ति के साथ विद्यालय प्रबन्धक के विरूद्व भी संबंधित थाने में नोडल अधिकारी द्वारा प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी जायेगी और विद्यालय की मान्यता प्रत्यार्पण हेतु शासन को संस्तुति प्रेरित करायी जायेगी।