पाली/हरदोई: गुरुवार को तहसील शाहाबाद में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन डॉ भीमराव अम्बेडकर (बड़ी फील्ड ) से प्रारम्भ होकर बस अड्डा तिराहा से होते हुए पुनः बड़ी फील्ड के पास समाप्त हुई।
मतदाता जागरूकता रैली का हुआ आयोजन |
उक्त रैली में राजस्व, नगरपालिका, शिक्षा विभाग, पुलिस विभाग के अधिकारी और कर्मचारी सम्मिलित हुए। मतदाता जागरूकता रैली में शाहाबाद उपजिलाधिकारी पूनम भास्कर, तहसीलदार नरेन्द्र कुमार यादव अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद शाहाबाद, नायब तहसीलदार संतोष कुशवाहा आदि अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-जनार्दन श्रीवास्तव