हरदोई: जिले के नुमाइश चौराहे पर पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की मूर्ति स्थापना को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया है। प्रशासन द्वारा ‘अटल चौक’ के रूप में विकसित किए जा रहे चौराहे पर मूर्ति के आधार में हिंदू देवी-देवताओं की उकेरी गई आकृतियों ने विवाद को जन्म दिया है। हिंदू जागरण मंच के जिला उपाध्यक्ष प्रांजल शुक्ला ने इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए कहा कि यह देवी-देवताओं का अपमान है।
उन्होंने चिंता जताई कि जब राहगीर इस मार्ग से गुजरेंगे और यहां थूकेंगे, तो यह सीधे तौर पर देवी-देवताओं का अनादर होगा। शुक्ला ने इसे एक सोची-समझी साजिश बताते हुए इन पत्थरों को तुरंत हटाने की मांग की है। स्थानीय नागरिकों में भी इस विषय को लेकर आक्रोश देखा जा रहा है। कई लोगों ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा करते हुए विरोध प्रकट किया है।