पाली/हरदोई: थाना पाली के नवागत प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार राय ने पुलिस कर्मियों के साथ मिलकर थाना परिसर की साफ -सफाई कर थाने को चमका दिया। पाली थाने का चार्ज संभालते ही रविवार की सुबह नवागत प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार राय ने थाना परिसर के आसपास फैली गंदगी को देखकर फावड़ा और झाड़ू लेकर स्वयं साफ सफाई की।
प्रभारी निरीक्षक को साफ- सफाई करते देख अन्य पुलिस कर्मियों ने भी थाना परिसर की साफ सफाई में अपना योगदान देकर श्रम दान किया। प्रभारी निरीक्षक सहित पुलिस कर्मियों को थाना परिसर के आसपास की सफाई करते देखकर नगर के लोगों ने पुलिस की काफी सराहना की।
वहीं प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने घरों की साफ सफाई स्वयं करनी चाहिए,साफ सफाई रखने से बीमारियों से काफी हद तक बचा जा सकता है।मनुष्य स्वस्थ भी रहता है। जिस स्थान पर ज्यादा गंदगी होती है वहाँ अनेक प्रकार की बीमारियों से मनुष्य ग्रसित रहकर कष्ट झेलता है।
![]() |
प्रभारी निरीक्षक सहित स्टॉफ ने थाना परिसर की सफाई कर चमकाया थाना |
इस मौके पर उन्होंने अपने अधीनस्थ पुलिस कर्मियों को ‘स्वच्छ रहें,स्वस्थ रहें” का मूल मंत्र देकर अपने- अपने कार्यस्थल एवं घरों को सदा साफ रखने का संदेश दिया।
रिपोर्ट-जनार्दन श्रीवास्तव