हरदोई : जनपद की सामाजिक संस्था एस. एस. एन. जनकल्याण समिति द्वारा आज़ पुनः एक बन्दी क़ो कारागार मुक्त कराया गया। संस्था द्वारा अभी कुछ दिन पूर्व भी एक सिद्ध दोष बन्दी विपिन बिहारी पुत्र कल्लू क़ो आर्थिक अर्थदंड जमा कर रिहा कराया गया था।
उसीक्रम में आज़ संस्था द्वारा दूसरे सिद्ध दोष बन्दी संदेश पुत्र बादशाह क़ो 5000₹ का आर्थिक अर्थदंड जमा कर रिहा कराया गया एवं भविष्य में पुनः कभी भी अपराध न करने की शपथ दिलाई गई।
यह भी पढ़ें : हरदोई में देखने को मिली गंगा-जमुनी तहजीब, होली के रंग में डूबे लोगों ने नमाजियों से मिलाया हाथ
संस्थान के संस्थापक अरविंद कुमार सिंह एडवोकेट ने बताया आगे भी यदि ऐसी सूचना प्राप्त होती है कि कोई बन्दी आर्थिक तंगी के चलते आर्थिक अर्थदंड जमा न कर पाने के चलते बंद है तो उन सभी क़ो कारागार से मुक्त कराने का कार्य संस्था द्वारा किया जायेगा। इस मौके पर जिला कारागार अधीक्षक सतीश चंद्र त्रिपाठी सहित संस्था के अन्य सदस्य मौजूद रहे।