हरदोई: एक ओर जहां कुछ शिक्षकों की मेहनत व लगन से बेसिक के बच्चे सूबे में जिले का परचम फहरा रहे हैं, जबकि वहीं कुछ शिक्षक ऐसे भी हैं जो अपनी उदासीनता से बेसिक शिक्षा का नाम बदनाम करने से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला बावन ब्लॉक के प्राइमरी स्कूल भरिगवां का है, जहां नौनिहालों के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है।
बच्चों का रसोई घर में काम करते वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में स्कूली बच्चों के सिर पर बोझ लदा दिखाई दे रहा है। ऐसे में सवाल ये उठता है कि जब रसोई में बच्चों से काम कराया जा रहा है तो फिर इन्हें पढ़ाया कब जाता होगा?