हरदोई: सुर्खियों में रहने वाले विकास खंड कोथावां के अटवा गांव निवासी पत्नी की जगह पति का मृत्यु सर्टिफिकेट जारी करने के मामले में सचिव को दोषी पाया गया है। जिला अधिकारी हरदोई द्वारा गठित टीम ने बीते बुधवार को गांव पहुंचकर जांच की जहां सचिव के दोषी मिलने के बाद जांच आख्या डीएम को सौंप दी गई। डीएम के आदेश के बाद बीडीओ ने बेनीगंज थाने में तहरीर दी है। जांच टीम ने शिकायतकर्ता विश्वनाथ व गांव के मंसाराम, कुबेर, राजकुमारी, विनोद कुमार व ग्राम प्रधान ओमप्रकाश उर्फ पप्पू के बयान दर्ज किए।
सभी ने सचिव पर मृत्यु और जन्म प्रमाण पत्र जारी करने के नाम पर वसूली करने का आरोप लगाते हुए खुलेआम विरोध दर्ज कराया, उधर ग्राम पंचायत अधिकारी सरिता देवी ने वसूली की बात निराधार बताई व गलती से आवेदन में पत्नी की जगह पति का डेथ सर्टिफिकेट जारी करने की बात स्वीकार की। जांच टीम में शामिल एडीओ पंचायत सुधाकर बाजपेई सहित वीडियो समाज कल्याण सुनील कुमार यादव ने जिला अधिकारी को जांच रिपोर्ट भेज दी है।
बीडीओ महेश कुमार ने बताया कि बेनीगंज कोतवाली जाकर दोषी सचिव सरिता देवी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए मेरे द्वारा तहरीर दे दी गई है। वही बेनीगंज पुलिस के अनुसार तहरीर प्राप्त होने की बात कही गई है। फर्जी प्रमाण पत्र जारी होने के मामले को लेकर कोथावां ब्लॉक क्षेत्र में कौतूहल मचा हुआ है।