आगरा : आगरा के दसवीं क्लास के छात्र शिवम शर्मा पर प्रेमानंद महाराज के प्रवचनों का जादू ऐसा चला कि वह संत बनने के लिए घर से बिना बताए प्रेमानंद महाराज से मिलने के लिए निकल पड़ा। 3 दिनों तक वृंदावन में रहा। प्रेमानंद जी के दर्शन किये। जब माता पिता को जानकारी हुई थी तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज की और पुलिस ने छानबीन कर शिवम को खोज निकाला।
धूलियागंज का रहने वाला 16 वर्षीय शिवम शर्मा के पिता सुरेश शर्मा चाय की दुकान करते हैं। शिवम का एक छोटा भाई भी है और मां हाउसवाइफ है। डेढ़ महीने से शुभम अपने पिता के मोबाइल में इंस्टाग्राम पर प्रेमानंद जी महाराज की रील्स देखने लगा। रील्स ने उसके दिमाग पर ऐसी छाप छोड़ी कि वह प्रेमानंद महाराज के दिखाए रास्ते पर चलने के लिये घर से भाग गया। 9 तारीख की सुबह वह बिना घर में किसी को बताए प्रेमानंद महाराज से मिलने के लिए और उनसे दीक्षा लेने के लिए निकल पड़ा।
दूसरे दिन शिवम को प्रेमानंद महाराज के दर्शन हुए। वहां उनके आश्रम में भी पहुंचा। आश्रम में ही रात गुजारी। इधर घरवाले बेहद परेशान थे। शिवम से जब पूछा गया कि प्रेमानंद जी महाराज की कौन सी बात उसे सबसे ज्यादा अच्छी लगती है, तो उसने कहा कि उनका जीवन परिचय उन्हें बेहद पसंद है। उनके द्वारा कही गई बातें उन्हें बहुत प्रभावित करती हैं. वे भक्ति मार्ग पर चलने की बात करते हैं।
उन्होंने कहा है कि संसार की मोह माया छोड़कर मन को मजबूत करो. राधा रानी का जाप करो. शिवम का कहना है कि मुझे बंधनों से मुक्त होकर संत बनना है और प्रेमानंद जी से दीक्षा लेनी है। शिवम के पिता सुरेश सिंह का कहना है कि प्रेमानंद महाराज की रील्स देखकर वह इतना प्रभावित हुआ है। वृंदावन से आने के बाद उसका व्यवहार भी बदला बदला सा है। वह आध्यात्म से जुड़ी हुई बातें करता है। हालांकि अब समझाने के बाद खुद कहता है कि अब पहले मां-बाप की सेवा करेंगे, उसके बाद वह सन्यासी बनेंगे।