हरदोई: 21 नवम्बर से चल रहे पुरुष नसबंदी पखवाड़े के तहत शनिवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रोहताश कुमार ने परिवार नियोजन जागरूकता के लिए सारथी वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया | मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में यह कार्यक्रम आयोजित हुआ |
इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि लोगों परिवार नियोजन के साधनों के बारे में जानकारी देने के लिए यह सारथी वाहन रवाना किया जा रहा है | पुरुष नसबंदी पखवाड़े के तहत 21 से 27 नवम्बर तक जन-जागरूकता चरण तथा 28 नवम्बर से 04 दिसंबर सेवा प्रदायगी पखवारे का आयोजन किया जाएगा | जन जागरूकता चरण के तहत पुरुष नसबंदी तथा अन्य परिवार नियोजन के साधनों के प्रति आम जनता में जागरूकता हेतु प्रचार प्रसार किया जाएगा | इसके लिए जनपद स्तर पर 23 नवम्बर से 26 नवम्बर तक 2 सारथी वाहन तथा प्रत्येक ब्लाक पर तीन सारथी वाहन विभिन्न क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार करेंगें |
सारथी वाहन के माध्यम से परिवार नियोजन के आधुनिक साधनों का वितरण भी किया जायेगा | इसके साथ ही नियत सेवा दिवस (एफडीएस) के माध्यम से इच्छुक लाभार्थियों को पुरुष नसबंदी एवं महिला नसबंदी की सेवाएं भी दी जाएँगी |
जनपद के 19 ब्लाक के सभी उप स्वास्थ्य केन्द्रों पर 23 नवम्बर से 04 दिसंबर तक सास-बेटा-बहु सम्मलेन का आयोजन किया जायेगा जिसके माध्यम से भी परिवार नियोजन के स्थाई एवं अस्थायी साधनों के बारे में भी बताया जाएगा |
इस मौके पर नोडल अधिकारी परिवार नियोजन डॉ० धीरेन्द्र सिंह, डॉ० मनोज सिंह, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक(एनएचएम) सुजीत कुमार सिंह तथा किन्दर लाल ऍफ़पीएलएमआईएस मैनेजर आदि उपस्थित रहे |