पाली/हरदोई: पुलिस अधीक्षक हरदोई के निर्देशानुसार अतिशीघ्र सफल अनावरण हेतु अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी के नेतृत्व में सवायजपुर कोतवाली अन्तर्गत क्षेत्राधिकारी हरपालपुर के साथ प्रभारी सवायजपुर मय पुलिस बल,क्षेत्राधिकारी शाहाबाद की टीम व स्वाट/सर्विलांस टीम के साथ बुधवार को संयुक्त टीम के साथ हुई पुलिस मुठभेड़ में जनपदीय दो शातिर अभियुक्तों को अवैध शस्त्रों ,घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल व नगदी सहित गिरफ्तार कर लिया गया।
आपको बता दें कि 06 जुलाई 2025 को एक महिला फूलकुमारी पत्नी रामकिशन निवासी ग्राम बेहटियन पुरवा थाना लोनार अपने पति रामकिशन के साथ मोटरसाइकिल से ग्राम घोडीधर थाना सवायजपुर जा रही थी जहाँ रास्ते में सवायजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम महरेपुर के निकट मोटरसाइकिल सवार 02 व्यक्तियों द्वारा उपरोक्त फूलकुमारी से कुंडल छीना गया जिससे मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर फूलकुमारी गिर गई और गंभीर रूप से घायल हो गई। जिनको उपचार हेतु लखनऊ रेफर किया गया।
इस संबंध में वादी की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर थाना सवायजपुर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा 60 किलोमीटर से अधिक का क्षेत्र छाना गया। पुलिस टीम सवायजपुर क्षेत्र के अंतर्गत वृन्दावन तिराहे पर पुलिस मौजूद थी। इसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि संबंधित अभियुक्त गण मोटरसाइकिल से संझारा की तरफ से गंगा एक्सप्रेस वे के बगल में बने कच्चे रास्ते से मुबारक पुर की ओर आ रहे हैं।
मुखबिर की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम को मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति आते दिखाई दिये। पुलिस टीम द्वारा उनको रोकने का प्रयास किया गया जिसपर मोटरसाइकिल सवारों ने अपने को घिरा पुलिस से देखकर पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी और भागने का प्रयास किया। जिस पर पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ फायरिंग की गई जिसमें अभियुक्त सचिन पुत्र सुरेंद्र ,व सचिन पुत्र रामसुसीर निवासीगण ग्राम नयागांव गोधाई थाना कोतवाली देहात जनपद हरदोई गोली लगने से घायल हो गए। जिन्हें मौके से घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया तथा मुठभेड़ के दौरान थाना सवायजपुर पर तैनात उपनिरीक्षक शिवशंकर मिश्रा घायल हो गए।
अभियुक्तों के कब्जे से 02 अदद तमंचे 315 बोर व एक अदद खोखा कारतूस 315 बोर, 01 अदद मिस कारतूस 315 बोर,दो अदद जिंदा कारतूस 315 बोर ,01 अदद घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल व 5200 रुपये नगदी बरामद की गई। घायल अभियुक्तों व पुलिस कर्मी को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सवायजपुर ले जाया गया। अन्य आवश्यक वैधानिक कार्यवाही प्रचलित है।
रिपोर्ट-जनार्दन श्रीवास्तव