हरदोई: विकास खंड हरियावा के ग्राम पंचायत दौलतपुर टेनी मुरादपुर कठिगरा अगोलापुर मे सात इस्थानों पर होलिका दहन का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। होली के त्यौहार को ले कर गांव मे तैयारियां पूरी कर ली गयी है, जिसमे गांव में शांति पूर्वक ढंग से त्यौहार मनाया जाता है।
होलिका दहन आज, भद्रा के कारण मुहूर्त रात 11.30 से
आज रात में होलिका दहन होगा। परंपराएं कहती हैं, शाम को सूरज डूबते वक्त होली की पूजा और उसके बाद दहन किया जाता है। लेकिन आज शाम को भद्रा का अशुभ समय रहेगा। इस वक्त होली की पूजा तो कर सकते हैं लेकिन होलिका जलाने का मुहूर्त रात 11.30 से 12:30 तक रहेगा।
यह भी पढ़े: हरदोई में सांप्रदायिक सौहार्द होली के दिन जुम्मे की नमाज का समय 1 घंटे बढ़ाया, अब 2:00 बजे होगी