UP News: हरदोई में गंगा-जमुनी तहजीब की एक नई मिसाल देखने को मिली है। हरदोई के पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन कहते हैं, कि “होली और जुमे की नमाज के लिए कई दिनों से तैयारियां चल रही हैं। धर्मगुरुओं और इमामों ने स्वेच्छा से आश्वासन दिया है कि जुमे की नमाज दोपहर 2 बजे के बाद होगी, ताकि दूसरे समुदायों को कोई असुविधा न हो। साथ ही डीजे संचालकों से अश्लील गाने न बजाने का आग्रह किया गया है। कुल 3,700 होलिका दहन स्थल निर्धारित किए गए हैं, जिनका मैंने खुद निरीक्षण किया है। पांच जुलूस निकाले जाएंगे, जिनके रूट तय कर दिए गए हैं।
हरदोई की अंजुमन इस्लामिया ने जुमे की नमाज का समय बदल दिया है। दोपहर 1 बजे की जगह अब नमाज दोपहर 2 बजे होगी। अंजुमन इस्लामिया ने जिले की सभी मस्जिदों को इस बदलाव की सूचना दे दी है। संस्था के जिला सदर एडवोकेट मोहम्मद खालिद ने कहा कि हरदोई अपनी गंगा-जमुनी तहजीब और कौमी एकता के लिए जाना जाता है।
बिलग्राम नगर में भी सभी मस्जिदों में यह बदलाव किया गया है। ईदगाह मोहल्ला मलकंठ और मोहल्ला सुलहाड़ा की बड़ी मस्जिद में नमाज दोपहर 2 बजे होगी। खुत्बा-ए-जुमा 2:15 बजे शुरू होगा। खानकाह-ए-नसीरीया की मस्जिद में अजान दोपहर 2 बजे होगी। जामा मस्जिद ऊपरकोट सहित नगर की अन्य सभी मस्जिदों में भी नमाज इसी समय होगी। इमामों ने मुस्लिम समुदाय से अजान के तुरंत बाद मस्जिद पहुंचने की अपील की है।