हरदोई: उप निदेशक कृषि डॉ0 नन्द किशोर ने बताया है कि जनपद में प्रधानमंत्री किसान उर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाअभियान (पीएम कुसुम) योजना वित्तीय वर्ष 2024-25 के अन्तर्गत कषकों द्वारा अद्यतन तक विभिन्न क्षमता वाले सोलर पम्प की बुकिंग विभागीय वेबसाइट पर की गयी है। किन्तु निर्धारित समय में किन्ही कारणों से अवषेश कृषक अंश की धनराशि जमा नहीं कर पाये है। ऐसे कृषकों के द्वारा की बुकिंग 23 दिसम्बर 2024 को कन्फर्म किया जायेगा, जिसके मैसेज पूर्व की भाँति सम्बन्धित कृषक/लाभार्थियों के पंजीकृत मोबाइल नम्बर पर ऑनलाइन प्रेषित किये जायेगें।
जनपद के सभी ऐसे कृषक जिनके द्वारा अवशेष कृषक अंश की धनराशि किन्ही कारणों से निर्धारित अवधि के अन्दर नहीं जमा की गयी थी उनके टोकन 23 दिसम्बर 2024 को पुनः कन्फर्म कर दिये जायेगे। आप द्वारा की गयी बुकिंग के कन्फर्म होने का मैसेज एसएमएस के माध्यम से कृषक के पंजीकृत मोबाइल नम्बर पर प्राप्त होने के बाद अवशेष कृषक अंश की धनराशि ऑनलाइन अथवा पोर्टल से चालान जनरेट कर इण्डियन बैंक की किसी भी शाखा में जमा कर सकते है। निर्धारित अवधि में कृषक अंश की धनराशि न जमा होने पर टोकन मनी रू. 5000 जब्त हो जायेगी।
यदि किसी अनजान व्यक्ति द्वारा अवशेष कृषक अंश धनराशि जमा करने हेतु कृषकों को फोन किया जाता है अथवा अधिक छूट देने की बात कही जाती है तो कृषक भाई उनके बहकावे में न आये। सोलर पम्प की बुकिंग कन्फर्म कराने की प्रक्रिया पूर्णतया पारदर्शी एवं ऑनलाइन है। सोलर पम्प सम्बन्धी धोखाधडी से बचने के लिये एवं सोलर पम्प सम्बन्धी जानकारी प्राप्त करने हेतु विकासखण्ड स्तर पर राजकीय कृषि बीज भण्डार एवं जनपद स्तर पर उप कृषि निदेशक, निकट बिलग्राम चुंगी हरदोई कार्यालय में सम्पर्क करें।