शाहाबाद/हरदोई: शाहाबाद के शराब माफियाओं के हौसले बुलंद खुलेआम रिक्शे पर बिना पास के जा रही शराब से लदी पेटियां। शाहाबाद के मोहल्ला गढी़ से शराब की पेंटियों को ई-रिक्शा से लादकर ले जाया जा रहा था। मौके पर हमारे संवाददाता ने पहुंचकर जब ई-रिक्शा चालक से जानकारी ली गई, तो ई-रिक्शा चालक के द्वारा बताया गया कि यह शराब की पेटियाँ शाहाबाद के मोहल्ला गढी़ के देसी शराब के ठेके से लाए हैं।
और एक रिक्शा पिपरिया देशी शराब के ठेके पर जाएगा और दूसरा रिक्शा परेली देशी शराब के ठेके पर ले जा रहे हैं। रिक्शा चालक के पास शराब संबंधी कोई भी पेपर व परमिशन मौजूद नहीं थी। अब यह शराब ई-रिक्शा के द्वारा अवैध तरीक़े से कहाँ कालाबाजारी के लिए जा रही थी। इस संबंध में कोई भी जानकारी नहीं है।
जनपद हरदोई में खुली शराब के साथ-साथ ई-रिक्शा पर अवैध रूप से कालाबाजारी भी की जा रही है क्योंकि आबकारी निरीक्षक तहसीलों में न रहकर हरदोई में आबकारी विभाग के कार्यालय में दस्तक देते हैं और उन्होंने अपने आवास भी हरदोई में ही बना रखे हैं जिसकी वजह से शराब माफियाओं के अंदर खौफ व डर नहीं है, क्योंकि उनको मालूम है कि हरदोई से आबकारी निरीक्षकों को आने में एक-दो घंटे लग जाएंगे तब तक हम जितनी भी चाहे उतनी कालाबाजारी कर सकते हैं। हरदोई के सारा माफियाओं पर आकर क्यों नहीं लग रहा लगाम।
रिपोर्ट- आलोक तिवारी